Viral Video: शेर और शेरनियों में हुई भयंकर लड़ाई का भैंस ने उठाया फायदा! लोग बोले-'ये लकी है बहुत'
Viral Video: कहते हैं कि 'जिसका जीवन हो उसे कोई मार नहीं सकता है' ये बात आज इस वीडियो पर बिल्कुल सटीक बैठती है. शेर और शेरनियों (Lion Viral Video) में शिकार करने को लेकर काफी एकता होती है क्योंकि अगर किसी एक पर भी मुसीबत आए सभी अपने दुश्मन पर हमलावर हो जाते हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें शिकार करने के चक्कर में शेर और शेरनियों की आपस में भयंकर लड़ाई हो जाती है, जिसका फायदा लेटी हुई भैंस उठा ले जाती है.
इस वीडियो को देखने के बाद आपको एक कहावत जरूर याद आएगी कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’. वो इसलिए क्योंकि भैंस को शेर और शेरनियों ने गिराकर उसे खाने की तैयारी थी लेकिन फिर अचानक ही आपस में लड़ाई हो जाती है और भैंस धीरे से उठती है और वहां से मौका देखकर फरार हो जाती है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर OddIy Terrifying ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर हैरान रह जा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा है कि ‘भैंस बोली होगी धन्यवाद’. गौरतलब है इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: हिप्पो पर हमला कर रही थी शेरनियां, तभी रास्ते में आ गईं कारेें! देखिए आगे का खतरनाक सीन