Viral Video: पलक झपकते ही चीते ने कुत्ते को दबोचा, देखें फिर क्या हुआ
Viral Video: चीता को दौड़ने में सबसे तेज माना जाता है, इसलिए इससे बचना जानवरों का मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन हो जाता है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें एक कुत्ता कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है. छोटे से इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के दिलों की धड़कने तेज हो जाती हैं.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल के बीच से निकली सड़क पर कई सारे टूरिस्ट अपनी जीप पर सवार नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां पर एक कमजोर सा कुत्ता अपनी जान बचाते हुए घूम रह होता है. कुत्ता जीप के पीछे छिपने की कोशिश करता है लेकिन चीते की निगाह से बच पाना उसके लिए भारी पड़ जाता है. फिर कुत्ता कुछ समझ पाता इससे पहले ही पलक झपकते ही चीता उसकी गर्दन पर हमला कर मार देता है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को wildlife के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं. इसके अलावा इस वीडियो को अब तक 57,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.
वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘हाय बेचारे को बचा ही लेते’. फिर दूसरे यूजर ने कमेंट कर पूछा है कि 'वह कुत्ता वहां कैसे पहुंच गया ? क्या यह किसी प्रकार का चारा था'. इसके अलावा कुठ लोगों ने इमोजी बनाकर अपने कमेंट्स किए हैं.
बंदरों ने ली 250 पिल्लों की जान! क्यूं शुरु हुई खूनी दास्तान?
ये भी पढ़ें: जरा सा भेड़ तगड़े सांड से भिड़ा, खूब देखी जा रही ये लड़ाई