Viral Video: दईया रे! बब्बर शेर ने शेरनी को बुरी तरह से खदेड़ डाला, वीडियो देख लोग बोले-'यही है असली बॉस'
Viral Video: जानवरों की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर आपने कई सारे देखे होंगे लेकिन शेर औऱ शेरनी के बीच की जंग नहीं देखी होगी. वहीं इन दिनों दोनों की एक लड़ाई का वीडियो सामने आया है जिसमें एक बब्बर शेर (Lion Viral Video) शेरनी को बुरी तरह से खदेड़ देता है जिसे देखकर लोग भी हैरान रह जाते हैं.
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले शेरनी पर दूसरी शेरनी वार करती है. इतने में ही शेर को भी गुस्सा आ जाता है और वह तेज दहाड़ के साथ ही शेरनी पर बुरी तरह से हमला कर उसे घसीट देता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज wildlifeanimall पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 12 हजार से लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘यही है असली बॉस’.
ये भी पढ़ें: जिंदा कंगारू को अजगर ने बुरी तरह से लिया जकड़, आगे का सीन देखकर डरा जाएंगे आप!