Viral Video: डॉगी ने शानदार तरीके से पार्क कराई कार, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
Viral Video: जानवरों में कुत्ते और बिल्ली को काफी समझदार और वफादार माना जाता है जिसके कारण लोग उन्हें अपने घरों में पाल लेते हैं. वहीं कई बार जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इस बार एक पालतू डॉगी (Doggy) का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. क्योंकि इस वीडियों में डॉगी अपने मालिक की कार को पार्किंग में बड़ी समझदारी के साथ लगाता है. जिसके देखने के बाद लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉगी सड़क पर बैठा होता है और वह अपने मालिक की कार को पार्किंग पर लगवा रहा होता है. इस दौरान डॉगी कार को पीछे की तरफ आने का इशारा करता है और फिर अचानक से जब कार ज्यादा पीछे होने लगती है तो वह भौककर कार को रुकने का इशारा करने लगता है. डॉगी की इस समझदारी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, इस वीडियो को RVCJ Media के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. वहीं इस वीडियो को अब तक 1,84,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'ये डॉग तो बेहद समझदार है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि कमाल का कुत्ता है यार, मुझे लगता है कि इसे ट्रेनिंग दी गई है. तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि डॉग्स होते ही प्यारे हैं, मैं भी अपने डॉग को ऐसे ही ट्रैन करूंगा.
पंचमहाल शहर में दूल्हे की बारात पर हावी आग का तांडव, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें: बंदर ने इतनी सफाई से खाई रबड़ी तो लोग बोले-‘ये तो बच्चों से समझदार निकला’