Viral Video: पहले सैंपू लगाया फिर पानी से नहलाया...देखें कोबरा को कैसे मजे में स्नान करा रहा ये बंदा

 
Viral Video: पहले सैंपू लगाया फिर पानी से नहलाया...देखें कोबरा को कैसे मजे में स्नान करा रहा ये बंदा

Viral Video: जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कि बड़े ही हैरान कर देने वाले होते हैं. वहीं इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो सामने आय़ा है जिसमें एक बंदा कोबरा सांप (Cobra Viral Video) को ऐसे आराम और मजे से नहला रहा होता है जिसे देखकर लग रहा है मानो वह किसी बच्चे को नहला रहा है, जिसे देखकर लोग की आंखें फटी रह जा रही हैं.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखें कि बंदा पहले कोबरा सांप को सैंपू से नहला रहा होता है. फिर वह उसे अच्छी तरह से पूरे शरीर में सैंपू रगड़ लेता है फिर वह पानी की रबड़ लेकर उसे नहला रहा होता है. इसके बाद बंदा रबड़ लेकर कोबरा का मुंह पानी डालकर बुरी तरह से रगड़ रहा होता है. इससे आप यह समझ सकते हैं कि इस बंदे का बॉन्ड इस शख्स के साथ कितना जबरदस्त है.

WhatsApp Group Join Now

देखिए Viral Video

https://twitter.com/DPrasanthNair/status/1592765440543305728
बताते चलें कि इस वीडियो को ट्विटर पर D Prasanth Nair ने अपने पेज शेयर किया गया है जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली रह जा रही हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 8,900 से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘ये तो अविश्वसनीय है’. इसके अलावा और भी लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं.

ये भी पढ़ें: बंदा कर रहा था रिपोर्टिंग तभी हाथी ने कर दी ऐसी चकल्लस, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी

Tags

Share this story