Viral Video: शादी के समय आ गया GF का फोन तो दूल्हे को बीबी व गर्लफ्रेंड से धोना पड़ा हाथ, देखें वीडियो

 
Viral Video: शादी के समय आ गया GF का फोन तो दूल्हे को बीबी व गर्लफ्रेंड से धोना पड़ा हाथ, देखें वीडियो

Viral Video: शादियों के आपने कई सारे वीडियो देखें होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद शायद आप हैरान रह जाएंगे. क्योंकि शादी के समय स्टेज पर अगर होने वाली बीबी के सामने किसी गर्लफ्रेंड (GF) का फोन आ जाए तो ऐसे में बीबी का क्या रिएक्शन होगा ये हम सभी अंदाजा लगा ही सकते हैं. इस मामले का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन दोनों जयमाला के लिए तैयार खड़े होते हैं. इस दौरान ही दुल्हे के फोन पर गर्लफ्रेंड का फोन आ जाता है जिसके बारे में उसकी होने वाली बीबी को पता चल जाता है. ऐसे में दुल्हन पर जोरदार गुस्सा सवार हो जाता है और वह शादी के लिए मना कर देती है. यानि कि आखिरमें बीबी और गर्लफ्रेंड दोनों ही हाथ से चली जाती हैं.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस वीडियो को Kay D (Kuldeep Kaushik) के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर कैप्शन लिखा है कि जब शादी होने वाली हो और gf का phone आ जाए, दोनों हाथ से गईं. इस वीडियो को अब तक 11,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'मौज कर दी'.

Vamika Kohli First Video: ऐसी दिखती है Virat और Anushka की बेटी Vamika

https://youtu.be/5oKQfZ9hRFo

ये भी पढ़ें: दुल्हन बुलेट चलाकर आई बारात घर तो लोग बोले-‘इतनी हिम्मत कहां से आती है’

Tags

Share this story