Viral Video: अरे दादा रे! बंदर को ऐसे ही कच्चा निगल गया ये खूंखार जानवर, वीडियो देख आ जाएगी घिन

 
Viral Video: अरे दादा रे! बंदर को ऐसे ही कच्चा निगल गया ये खूंखार जानवर, वीडियो देख आ जाएगी घिन

Viral Video: शिकार करते हुए कई सारे जानवरों को देखा होगा लेकिन कभी आपका मन खराब नहीं हुआ होगा. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जंगली और खूखार जानवर एक बंदर (Monkey Viral Video) को ऐसे ही कच्चा निगल जा रहा है, इस वीडियो को आप लगातार देख नहीं सकते हैं कि क्योंकि इसे देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. साथ ही आपको घिन भी आने लग जाएगी.

देखें Viral Video

https://twitter.com/TheDarkNatur3/status/1563376957160534017

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज The Dark Side Of Nature पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक एक लाख 79 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: दादा रे! टाइगरों के साथ स्वीमिंग पूल में मजे से नहा रहा ये शख्स, वीडियो देख ढीली हो जाएगी हवा

Tags

Share this story