Viral Video: हाय रे! पानी में स्केटिंग कर रहे इस शख्स पर हंस ने कर दिया हमला, देखिए वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर वाकई यकीन नहीं होता है. वहीं पानी में स्केटिंग कर रहे इस शख्स को काफी भारी पड़ गया क्योंकि आराम से मजा लेकर स्केटिंग कर रहे इस आदमी पर हंस (Swan Viral Video) ने भयंकर रूप से हमला कर दिया. इतान ही नहीं हंस ने अपनी चोच से शख्स के पैर पर धाबा बोला जिससे वह पानी में गिर पड़ा.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज planet_visit पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आपने देखा है कभी ऐसे बहते हुए लावा? आंखें गढ़ाकर देखने को मजबूर हो जाएंगे वीडियो