Viral Video: शेरनियों ने मिलकर तेंदुए की लगा दी वॉट, पूंछ पकड़कर खींच ले गईं दातों से! देखिए वीडियो

 
Viral Video: शेरनियों ने मिलकर तेंदुए की लगा दी वॉट, पूंछ पकड़कर खींच ले गईं दातों से! देखिए वीडियो

Viral Video: शेर और शेरनी को जंगल का राजा ऐसे ही नहीं माना जाता है क्योंकि इसमें बहुत ही एकता होती है. वहीं इस बार शेर और शेरनियों ने मिलकर एक तेंदुए (Leopard Attack Video) को अपना शिकार बना लिया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनियां तेंदुए उसकी पूंछ और गर्दन से लेकर हर तरफ से दबोच रखा है. इस दौरान तेंदुए अपनी जान बचाने के लिए फड़फड़ाता भी रहता है लेकिन उसकी एक भी न चलती है. फिर आखिर में उसे अपनी जान गंवानी ही पड़ जाती है.

देखें Viral Video

https://youtu.be/fCYVjAqQCy0

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज World of Wildlife and Village पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: दईया रे! बब्बर शेर ने शेरनी को बुरी तरह से खदेड़ डाला, वीडियो देख लोग बोले-‘यही है असली बॉस’

Tags

Share this story