Viral Video: बंदर ने बिजली के तारों का झूला बनाकर सावन में लिए फुल मजे, देखिए फनी वीडियो

 
Viral Video: बंदर ने बिजली के तारों का झूला बनाकर सावन में लिए फुल मजे, देखिए फनी वीडियो

Viral Video: बंदर इतने प्यारे होते हैं कि क्या ही बताएं इसलिए ही वह आएदिन प्यारी सी हरकतें करते हुए भी पकड़े जाते हैं. वहीं इन दिनों बंदर (Monkey Viral Video) का एक काफी मजेदार वीडियो जमकर छाया हुआ है क्योंकि इसमें बंदर बिजली के तारों पर आराम से सावन के महीने में झूला झूलता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग काफी मजे ले रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

देखें Viral Video

https://twitter.com/umda_panktiyan/status/1553959755823337472

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज उम्दा_पंक्तियां पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी मजे ले रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 65 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: बाप रे! हाथ में मीट लेकर मगरमच्छ से मौज ले रहा ये शख्स, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Tags

Share this story