Viral Video: Zebra के बच्चे को बचाने के लिए शेरनी से भिड़ गई मां, देखिए कैसे बचे प्राण

 
Viral Video: Zebra के बच्चे को बचाने के लिए शेरनी से भिड़ गई मां, देखिए कैसे बचे प्राण

Viral Video: शेर और शेरनी ऐसे जानवर हैं कि इनके चक्कर में आने के बाद छोटे-मोटे पशु-पक्षी को तो इनसे पीछा छुड़ाना भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि शेरनी के शिकार से बहुत कम लोग ही बच जाते हैं. वहीं इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद किसी की भी सांसे थोड़ी देर के लिए थम सकती हैं.

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई सारे जानवरों का झुड़ निकलकर जा रहा होता है जिसमें जेबरा (Zebra) के कई सारे परिवार भी शामिल होते हैं. जानवरों की भनक शेरनी को लग जाती है तो वह सभी का पीछा करने लगती है. इसके बाद शेरनी जेबरा के एक बच्चे पर हमला कर देती है. फिर जैसे ही उसकी मां देखती है कि उसका बच्चा मुसीबत में है तो वह अपने बच्चे को बचाने के लिए शेर पर हमला कर देती हैै. आखिर में मां अपने को सुरक्षित लेकर आ जाती है.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, इस वीडियो को nature27_12 के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 3,300 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं.

बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें अलग-अलग जानवर दूसरे जानवर का शिकार कर रहे हैं. इस कारण ही इन वीडियो को देखने में लोगों को काफी रुचि रहती है.

JDU MLA Gopal Mandal's Viral Dance Video | 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' पर जमकर थिरके मंत्री जी

https://youtu.be/XB_FXN0NY0I

ये भी पढ़ें: क्या आपने देखी है मगरमच्छ और शेरनी की भयानक लड़ाई? यहां देेखें वीडियो

Tags

Share this story