Viral Video: मुर्गे को परेशान कर रहे युवक को पक्षी ने ऐसा सिखाया सबक कि सबकी छूंटी हंसी, देखें Video

 
Viral Video: मुर्गे को परेशान कर रहे युवक को पक्षी ने ऐसा सिखाया सबक कि सबकी छूंटी हंसी, देखें Video

सोशल मीडिया पर जानवरों के अनेकों वीडियो मौजूद हैं. जानवरों से प्यार करने वाले अक्सर इंटरनेट पर उनकी फोटो, वीडियो देखते हुए अपना समय बिताते हैं. एक तरफ जहां जानवरों से प्यार करने वाले अपने पालतू जानवरों को परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें बेवजह इन बेजुबानों को सताना अच्छा लगता है. हालांकि कई बार जानवर गुस्सा हो कर हावी भी हो जाते हैं तो उनके छक्के छूट जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, एक युवक मुर्गे को तंग करने की कोशिश कर रहा था कि तभी छोटे से जानवर ने कुछ ऐसा किया जिसे देख वो उलटे पांव वापस लौट गया.

अब इस वीडियो को ही देख लीजिए, झाड़ियों के बीच बने घर के बाहर एक मुर्गा आराम फरमा रहा था. लेकिन, एक लड़का बिना वजह से उसे छेड़ने के लिए पहुंच गया. हाथ में डंडा लेकर लड़का बार-बार उसे परेशान कर रहा था. लड़के को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह उसे पकड़ने के लिए आया है. जैसे ही वह मुर्गे को परेशान करने लगता है. मुर्गे को गुस्सा आ जाता है और उल्टा उस पर हमला बोल देता है. परिणाम ये होता है कि लड़का डर के मारे से वहां से भागने लगता है. जल्दबाजी में वह गिरते-पड़ते वहां से भागता है. देखें मजेदार वीडियो…

WhatsApp Group Join Now

वायरल हो रहे इस वीडियो को 'hegpul5' नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कोई युवक पर अपनी बातों से हमला बोल रहा है तो कोई मुर्गे की वाह वाही कर रहा है. कुछ ने लिखा- "ऐसा करने वाले लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए" वहीं अन्य लोगों ने हंसने वाले इमोजी के साथ अपने मजेदार रिएक्शन दिए.

ये भी पढ़ें: Viral Video- पाकिस्तान के जेल मंत्री ने दांतों से काटा रिबन तो यूजर बोला-‘कैंची अवश्य चीन की होगी’

Tags

Share this story