Viral Video: विशाल अजगर ने जू कीपर पर अचानक कर दिया हमला और फिर... दिल दहला देगा वीडियो, देखें

 
Viral Video: विशाल अजगर ने जू कीपर पर अचानक कर दिया हमला और फिर... दिल दहला देगा वीडियो, देखें

सोशल मीडिया पर जानवरों के एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ में जानवर के वीडियो बड़े मजेदार होते हैं तो वहीं कुछ दिल दहला देने वाले भी होते हैं. अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजगर जू कीपर पर हमला (Python bites Zookeeper) करता है, हालांकि उनकी किस्मत अच्छी रहती है. जिस वजह से वो बच जाते हैं. कुछ दिनों पहले भी एक दूसरे सांप ने उन पर हमला किया था.

दरअसल ये वीडियो कैलिफोर्निया का है. कैलिफोर्निया में रेप्टाइल (Python reptile) जू के फाउंडर जे ब्रुअर एक जू चलाते हैं. उनके जू में हर तरह के जीव मौजूद हैं. इंटरनेट की दुनिया पर ये काफी फेमस हैं और जानवरों से जुड़े वीडियोज आए दिन शेयर करते रहते हैं. उनके वीडियो वो कभी जानवरों के साथ खेलते हुए तो कभी उनके साथ मस्ती करते हुए देखे जा सकता है. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक भीमकाय अजगर उन पर हमला करते हुए दिख रहा है. अजगर इस दौरान शख्स पर कई बार हमला करता है. फिर भी जे ब्रुअर के चेहरे पर जरा सा भी डर नहीं दिखता है.

WhatsApp Group Join Now

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लगभग 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं. जे ने खुद इंस्टाग्राम पर बताया कि अजगर ने अचानक से उन पर हमला क्यों कर दिया. दरअसल, वे अजगर के अंडों को वहां से हटाकर सुरक्षित जगह पर रखना चाहते थे, ताकि उन्हें नुकसान न पहुंचे. यही बात अजगर को पसंद नहीं आई और उसने एकदम से जे पर अटैक कर दिया. वीडियो में जे अजगर के अटैक से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन अजगर उन्हें डस ही लेता है. वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उनके इस तरह के वीडियो लोग खूब पसंद करते हैं, जिस वजह से उनके इंस्टाग्राम पर ही 4 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें: उद्घाटन के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति खड़े ही रहे और बच्चे ने काट दिया फीता, खूब देखा जा रहा ये Video

Tags

Share this story