Viral Video: हे भगवान! टांग पकड़कर सुअर को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, वीडियो देख निकल जाएगी चीख
Viral Video: जंगल में सभी जानवर एक दूसरे का खाना होते हैं, जिसके कारण ही आएदिन कई सारे जानवर के शिकार होने के वीडियो भी सामने आते रहते हैं. वहीं इन दिनों मगरमच्छ का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह सुअर का शिकार भयंकर रूप से करता है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी रह जाती हैं.
वीडियो में आप देखें कि सुअरों का झुंड पानी पीने के लिए तालाब के पास आता है तभी वहां पर धीरे से मगरमच्छ आ जाता है. लेकिन सुअरों को इसकी जरा भी भनक नहीं लगती हैं. फिर देखते-देखते ही मगरमच्छ सुअर पर ऐससा जोरदार हमला कर देता है जिससे वह उसकी टांग पकड़कर दबोच लेता है. फिर वह सुअर को अपने साथ पानी में खींचकर ले जाता है जिसे देखकर लोगों की चीख निकल जा रही है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Nature is Brutal पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 89 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
ये भी पढ़ें: दईया रे! बब्बर शेर ने शेरनी को बुरी तरह से खदेड़ डाला, वीडियो देख लोग बोले-‘यही है असली बॉस’