Viral Video: हे भगवान! बच्चे को घसीटते हुए उठा ले जा रहा था बंदर, वीडियो देख लोग बोेले-'ये अपहरण करना चाहता था'

 
Viral Video: हे भगवान! बच्चे को घसीटते हुए उठा ले जा रहा था बंदर, वीडियो देख लोग बोेले-'ये  अपहरण करना चाहता था'

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो धमाल मचाते रहते हैं. वहीं इन दिनों बच्चे और बंदर का ऐसा वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें एक बंदर (Monkey Viral Video) हीरो के स्टाइल में बाइक पर सवार होकर आता है और फिर वह बच्चे को घसीटते हुए लेकर चला जाता है. इस दौरान आसपास खड़े लोग बंदर पर चिल्लाते भी हैं लेकिन बंदर पर उसका भी कोई फर्क नहीं पड़ता है.

हालांकि फिर आखिरी में एक अंकल बाहर निकलकर आते हैं जो कि बंदर के पीछे दौड़ते हैं जिसके बाद वह वहां से भागता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही है.

देखें Viral Video

https://twitter.com/TheFigen/status/1551545835267170306

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Figen पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 42.5 मिलियंस से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा है कि 'ये अपहरण करना चाहता था'.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: हाय रे! पानी में स्केटिंग कर रहे इस शख्स पर हंस ने कर दिया हमला, देखिए वीडियो

Tags

Share this story