Viral Video: Oh No! ऊंट ने मुंह में रख ली इस आदमी की पूरी गर्दन, कमजोर दिल वाले बिल्कुल न देखें वीडियो
Viral Video: इंटरनेट के इस जमाने में आएदिन नए-नए वीडियो सामने आते रहते हैं. वहीं आजकल ऊंट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह आदमी की पूरी गर्दन अपने मुंह में रख ले रहा है. इतना ही नहीं इस शख्स की गर्दन ऊंट (Camel Viral Video) के मुंह में जाते ही उसके मुंह से झाक निकलने लग जाता है. हालांकि बताया जा रहा है कि यह एक सर्कस का हिस्सा है जिसमें ऊंट अपने मालिक के साथ ऐसा करतब कर के दिखा रहा है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज animals_power पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Haww! डॉगी ने खोल दी लड़की के ब्रा की डोर, वीडियो देख लोग बोले-‘ये तो बहुत…’