Viral Video: ओ तेरी! काली चीटियों के बिल में घुस गया सांप, वीडियो देख लोग बोले-'कोई मदद करो इसकी'

 
Viral Video: ओ तेरी! काली चीटियों के बिल में घुस गया सांप, वीडियो देख लोग बोले-'कोई मदद करो इसकी'

Viral Video: जंगल में सभी जानवर एक दूसरे के लिए मुसीबत पैदा करते रहते हैं. लेकिन इस बार एक सांप (Snake Viral Video) ने गलत जगह पर हमला कर दिया जिसके कारण उसे अपनी जान बचाना भी भावई हो गई, क्योंकि सांप ने काली चीटियों के बिल में घुसने की गलती कर दी जिससे चीटियों ने उसे घेर लिया. इसके बाद सांप अकेला ही फड़ाफड़ाता रहा क्योंकि ये सारी चीटियां उसे काट रही थी.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप आता है और वह मिट्टी के एक छोटे से छेद में घुसने की कोशिश करता है और फिर वह घुस ही जाता है. इसके बाद अंदर से काफी सारी मात्रा में चीटियां बाहर निकल आती हैं और फिर वह सांप की पूंछ पर काट-काटकर हमला कर देती हैं. जिसके कारण की जान आफत में पड़ जाती है और वह अपनी पूछ को बाइपर बनाकर उसे भगाता है.

WhatsApp Group Join Now

देखिए Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर animal_lover_wagad ने शेयर किया है जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 1,800 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘कोई मदद करो इनकी’.

ये भी पढ़ें: पेड़ से छलांग लगाकर जब जगुआर ने किया जोरदार शिकार तो लोग बोले-‘गुड शॉट’

Tags

Share this story