वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो में अक्सर हमें बहुत ही दुर्लभ दृश्य देखने को मिल जाते हैं | यही वजह है की इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो जाते हैं। अधिकतर लोग शेर, चीता, तेंदुआ और मगरमच्छ जैसे जानवरों के वीडियो को बड़े चाव से पलक झपकाए बिना देखते हैं। इसी तरह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आप जो देखेंगे उसे देखकर शायद आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा। वीडियो में एक चील बड़ी शातिर तरीके से उड़ कर आती है और अन्य बकरियों के सामने ही एक बकरी को अपने पंजों में दबोच कर ले उड़ती है। बाकी कड़ी बकरियां ये नज़ारा बस लाचार होकर देखती ही चली जाती हैं।
इसी वीडियो क्लिप में आगे एक दृश्य में आप देखेंगे कि एक चील एक बकरी को अपने पंजों से दबोच तो लेती है पर उसको उड़ा कर नहीं ले जा पाती। बकरी हार नहीं मानती और लगातार दौड़ती रहती है और उसके पीछे एक दूसरी बकरी अपने साथी को बचाने के मकसद से उनका पीछा नहीं छोड़ती। अंत में चील की हार होती है और बकरी बच जाती है। Umar नाम के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है।
Viral Video: Eagle Vs Goat
सोशल सोशल मीडिया पर एक और पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे दो शेरों के बीच बहुत ही भीषण लड़ाई का दुर्लभ दृश्य देखा जा सकता है। Roelemanski नाम के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो अपलोड किया है | इस वीडियो में आप देखेंगे के कैसे एक शेर दूसरे शेर से बुरी तरह भिड़ जाता है। दोनों के बीच इतनी भीषण लड़ाई को देख आप WWE की फाइट को भूल जाएंगे।

वीडियो में आप देखेंगे की एक शेर के परिवार पर एक दूसरा शेर जब अटैक करता है तो कैसे जंगल का राजा उससे डट कर मुकाबला करता है। अंत में आप देखेंगे की बाहर से आया शेर वहां से भाग जाता है और दूसरा शेर अपने परिवार की रक्षा के लिए लड़ी हुई इस लड़ाई में बुरी तरह से ज़ख़्मी हो जाता है।
Viral Video: Lions fight
हाल ही में सोशल मीडिया पर शेरों के एक झुंड और मगरमच्छ की लड़ाई का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था | इस वीडियो में आपको शेरों के एक झुंड और एक मगरमच्छ के बीच हुई घमासान देखने को मिलेगी। जैसे जंगल का राजा शेर को कहते हैं उसी तरह पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं लेना चाहिए। इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे की कैसे शेरों का एक झुंड नदी किनारे एक अकेले मगरमच्छ को घेर लेता है। ये भिड़ंत वाकई देखने लायक है।
Viral Video: Crocodile Vs Lions
इस वीडियो में आप देखेंगे कि शेरों का एक झुंड किस तरह से नदी के किनारे एक मगरमच्छ से भिड़ जाता है। बारी बारी से सब मगरमच्छ पर एक-एक कर हमला करने लगते हैं। लेकिन मगरमच्छ भी हार नहीं मानता और डट कर शेरों का सामना करता है।
क्या शेर कर पाए मगरमच्छ का शिकार?
वीडियो में शेरों की मंशा साफ़ देखि जा सकती है। वह मगरमच्छ का शिकार करने के इरादे से ही उस पर अटैक करते हैं। हालाँकि मगरमच्छ शेरों को अच्छा सबक सिखाता है और शेर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं।
आपको बता दें कि ये वीडियो इंस्टाग्राम पर lionsdaily नाम के अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया है। 35 सेकंड का यह वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और इस पर एक लाख से ज़्यादा व्यूज आ चुके हैं।
Viral Video: नदी पार कर रहे थे जंगली जानवर तभी मगरमच्छों ने ऐसे किया अटैक, दिल थाम के देखें वीडियो