Viral Video: ओ तेरी! मगरमच्छ से मजाक करना इस लड़की को पड़ा बहुत भारी, देखिए दोनों में कैसे हुई उठा-पटक
Viral Video: कहते हैं कि जानवरों से कभी भी मजाक नहीं करना चाहिए क्योंकि कई बार वह शख्स पर भारी पड़ जाता है. वहीं आज कल सोशल मीडिया पर मगरमच्छ (Crocodile Viral Video) से मजाक करना एक लड़की को भारी पड़ गया क्योंकि इसमें लड़की मगरमच्छ के मुंह में अपना हाथ दे देती है तभी मगरमच्छ उसे दबोच लेता है और वह उसे पानी में खींच लेता है.
इतना ही नहीं फिर दोनों में जमकर उठा-पटक शुरू हो जाती है. इस दौरान ही लड़की को बचाने के लिए एक शख्स भी आ जाता है लेकिन वह भी मगरमच्छ की ताकत के आगे फेल हो जाता है.
देखें Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज animals_powers पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: कोबरा और नेवले में बीच सड़क पर हुई भयंकर उठा पटक, देखिए दोनों कैसे हैं एक दूसरे की जान के प्यासे