Viral Video: ओ तेरी! मेट्रो में ही नहाने लगा ये आदमी, वीडियो देख लोग बोले-'घर नहीं है क्या इसके पास'

 
Viral Video: ओ तेरी! मेट्रो में ही नहाने लगा ये आदमी, वीडियो देख लोग बोले-'घर नहीं है क्या इसके पास'

Viral Video: सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं. वहीं आजकल इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. क्योंकि इस वीडियो में एक आदमी मेट्रो के अंदर बॉथ टव लेकर आ जाता है और वह वहां पर कपड़े खोलकर नहाने लग जाता है, जिसे देखकर आसपास के यात्री हैरान रह जाते हैं.

फिर जब यह आदमी पानी डालकर नहाने लग जाता है तो यात्री इसका विरोध करते हैं लेकिन यह आदमी किसी की मानने को तैयार नहीं होता है. फिर आखिर में यात्रियों और इस शख्स के बीच हाथापाई भी हो जाती है जिसमें आदमी मार खा जाता है.

देखें Viral Video

https://twitter.com/dailyinstavids/status/1562623736133881858

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज ENTERTAINMENT NETWORK पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 4.9 मिलियन हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'घर नहीं है क्या इसके पास'.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: ट्रेन की छत पर चढ़ी रही महिला के साथ हो गया खेला! लोग बोले-‘गजब बेइज्जती है’, देखिए वीडियो

Tags

Share this story