Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी दंग रह जाते होंगे. आपने हमेशा पक्षी को मछली (Fish Viral Video) पर हमला करते हुए देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक मछली चिड़िया के ऊपर हमला कर रही है. यह वीडियो देखने के बाद आप की भी आंखें खुली रह जाएंगी.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मछली समुद्र के अंदर से निकलती है और उड़ती हुई चिड़िया पर हमला कर देती है. मछली एक बार चिड़िया से बच जाती है लेकिन दूसरी बार मछली फिर से उस पर हमला करती है. चिड़िया बस बाल-बाल मछली के मुंह में आने से बच जाती है और वहां से उड़ जाती है. मछली चिड़िया से काफी बड़ी दिखाई दे रही है.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज One_earth__one_life पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि कैसे यह मछली चिड़िया के पीछे पड़ गई है और इसे मारने की कोशिश कर रही है. हालांकि मछली बार-बार नाकामयाब हो जाती है लेकिन यह दृश्य देखने में काफी अनोखा लग रहा है.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’