सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। मध्यप्रदेश के इंदौर के पास चकचोल रोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रक सड़क से गुजर रहा था, तभी उसने हॉर्न बजाया. जैसे ही सड़क पर लोगों ने हॉर्न की आवाज़ सुनी तो बिना देर किए हुए सभी ने जबर्दस्ती मिलकर ट्रक को रुकवा दिया। ट्रक को रुकवाने के बाद उसे दुबारा हॉर्न बजाने को कहा गया।
नागिन गाने की धुन
वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉर्न की नागिन गाने की धुन बज रही थी. फिर क्या, लोग खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएं. बीच सड़क पर लोट कर डांस किया. मस्ती की, हल्ला किया और सबका दिल जीत लिया. बारात में अक्सर इसी धुन पर लोग जमकर डांस करते हैं। इस गाने की धुन पर तो लोग इतने पागल हो जाते हैं कि अपने कपड़े गंदे कर लेते हैं।
ट्विटर पर खूब देखा जा रहा वीडियो
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर aher_narendra नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे 3 लाख से ज्यादा लोगों के व्यूज़ मिल चुके हैं।