Viral Video: 'मन की बात' में PM Modi ने Kili Paul और Neema की जमकर की तारीफ, सुनिए क्या कहा

 
Viral Video: 'मन की बात' में PM Modi ने Kili Paul और Neema की जमकर की तारीफ, सुनिए क्या कहा

Viral Video: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानि रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने टिकटॉक स्टार और तंजानिया के रहने वाले भाई-बहन किली पॉल (Kili Paul ) और नीमा पॉल (Neema Paul) की जमकर तारीफ की. पीएम ने कहा है कि भारतीय संगीत को लेकर दोनों भाई-बहन में एक जुनून है और दीवानगी जिसको लेकर वह काफी लोकप्रिय भी हैं.

वीडियो में सुनिए क्या कहा पीएम ने...

https://twitter.com/narendramodi/status/1497830214302408704

आपको बता दें कि किली और नीमा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर यानि 26 जनवरी को 'जन मन गण' गाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसे लोगों ने जबरदस्त तरीके से प्यार दिया. इस कारण ही इस वीडियो को 1.1 मिलियन व्यूज मिले हैं.

फिर इसके बाद ही किली को भारत के उच्चायुक्त ने सम्मानित किया. जिसकी किली ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लिखा था कि 'मैं तंजानिया में भारत के उच्चायुक्त द्वारा सम्मानित किए जाने पर बहुत खुश हूं, आपसे मिलकर खुशी हुई सर और मेरे साथ अच्छा रहने के लिए वहां सभी को धन्यवाद और मैं आपके बिना अपने भारतीय समर्थक से प्यार करता हूं, मैं यहां नहीं होता जय हिंद'.

WhatsApp Group Join Now

वहीं सोशल मीडिया पर जबरदस्त छाने के बाद किली और नीमा का इंटरव्यू रेड एफएम द्वारा लिया गया था. जिसमें दोनों भाई-बहन को उनके फेवरेट सिंगर जुबीन नोटियाल से भी मिलाया गया था. हालांकि दोनों ही भाई-बहन जुबीन को देखकर एकदम हैरान और खुश हो गए थे.

वहीं सिंगर जुबीन ने भी किली का एक गाना काफी पसंद किया था जिसे उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस दौरान किली ने 'तुझे कितना चाहेंगे और' गाने पर गजब की लिपसिंग की है जिसे देखने पर थोड़ी देर के लिए शायद आप भी हैरान रह जाएंगे.

Kacha Badam| Bhuban Badyakar's Before and After look | एक वीडियो ने बदली पूरी जिदंगी!

https://youtu.be/fscg6_BvK8g

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड गानों की लिप-सिंक कर इंस्टाग्राम पर सनसनी मचा रहे तंजानिया के Kili Paul, भारतीय दूतावास ने किया सम्मानित

Tags

Share this story