Viral Video: पीएम मोदी ने कुर्सी को किनारे कर मजदूरों संग जमीन पर बैठकर खिंचवाई फोटो
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल (PM Viral Video) हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. यह वीडियो वाराणसी के काशी का है जिसमें पीएम मजदूरों के साथ बात करने के लिए जाते हैं. इस दौरान पीएम कुर्सी को किनारे कर मजदूरों के साथ जमीन कर बैठ जाते हैं. पीएम मोदी के इस अंदाज ने मजदूरों का दिल जीत लिया है.
दरअसल, ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का 13 दिसंबर को लोकार्पण करने के लिए गए थे वहां पीएम मोदी के बैठने के लिए एक कुर्सी लगाई गई थी. इस दौरान मोदी ने कुर्सी पर बैठने से मना करते हुए उसे उठाकर अपने बॅाडी गार्ड को पकड़ा दी और जमीन पर मजदूरों के साथ ही बैठ गए. इसके बाद पीएम ने मजदूरों को अपने पास बैठने का इशारा भी किया. यह देखकर मजदूर भी खुशी से तालियां बजाने लगे.
वीडियो को खूब किया जा रहा पसंद
पीएम मोदी ने मजदूरों के साथ बातें तो की इसके अलावा उन्होंने उनके साथ भोजन भी किया. इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि हर श्रमिक भाई-बहनों का पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है. कोरोना के इस विपरीत काल में भी उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया. मैं उन भाइयों का तह दिल से शुक्रिया करता हुं उनका आशीर्वाद लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
दरअसल, इस वीडियो को अरुणाचल प्रदेश के कानून और न्याय मंत्री किरन रिजजू ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. जिसे अब तक 3 लाख 95 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा इस वीडियो को देखने के बाद लोग पीएम की जमकर सराहना भी कर रहे हैं.
जिसने बिखरी रियासतों से देश बनाया, जानें अखंड भारत का इतिहास
ये भी पढ़ें: 90 साल के इस सपा “सांसद” ने ‘लड़कियों की शादी’ पर दिया आपत्तिजनक बयान