Viral Video: विवाह का मंडप छोड़ स्कूटी लेकर भाग गई दुल्हन! बोली-'मौका है पगले शादी से बचले', देखिए वीडियो
Viral Video: शादियों के सीजन में दूल्हा और दुल्हन के कई सारे वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, जिसे पब्लिक काफी पसंद भी करती हैं. वहीं इन दिनों शादी से पहले दुल्हन अपने पूरे स्वैग में दिखती हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं वह शादी (Wedding Video) से पहले ही लहंगा पहनकर गजब की स्कूटी चला रही हैं.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन फुल मेकअप कर जबरदस्त अंदाज में स्कूटी चलाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान वह बॉलीवुड का फेमस गाना गा रही है-'मौका है पगले शादी से बचले' पर गजब के अंदाज में झूमते हुए सड़क पर अपना जलवा बिखेर रही हैै.
दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे अब तक 1,500 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. बता दें कि इस पेज पर शादी के कई सारे मजेदार वीडियो शेयर किए गए हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'वाह बहुत खूब'.
ये भी पढ़ें: गोविंद के गाने पर दूल्हे ने मटकाई गजब की कमर, वीडियो देख लड़कियां बोलीं-‘मेरे लिए भी ऐसा ही ढूंढ दो कोई’