Viral Video: शेर के पीछे हाथ धोकर पड़ा भैंसा, चारोओर भागता फिरा 'जंगला का राजा', देखिए वीडियो
Viral Video: जानवरों में शेर को सबसे अधिक खतरनाक माना जाता है. कहा जाता है कि शेर के चुंगल में फंसने के बाद लोग किसी के पक्षी के लिए अपनी जान बचा पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें इसका बिल्कुल ही उल्टा हो गया है. इस वीडियो में शेर एक भैंसे (Buffalo) से अपनी जान बचाने के लिए रफ्तार में भाग रहा है.
सबसे पहले आप इस वीडियो में देखिए जिसमें जंगल का राजा शेर शिकार के चक्कर में काफी सारी भैंसों के इलाके में घुस जाता है. इसके बाद एक भैंस सनक जाती है और वह शेर पर हमला करने के लिए उसके पीछे दौड़ने लग जाती है. फिर शेर अपनी जान बचाने के लिए वहां पर भागता हुआ दिख रहा है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को wild_animal_shorts_ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. वीडियो को अब तक 51,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘वह शेर उसे जाल में फंसा रहा है’. दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘सोचा कि वह जानवरों का राजा था’. इसके अलावा कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.
ये भी पढ़ें: खूखार शेर से अपने बच्चे को बचाने के लिए जान पर खेल गई भैंस, देखिए वीडियो