Viral Video: गर्मी खाए हुए सांड ने सींग से उठाकर फेंक दी कार! देखिए वीडियो
Viral Video: कहते हैं इंसान हो या जानवर गुस्सा सबका ही बहुत खतरनाक होता है. वहीं इंसान को तो समझाया जा सकता है लेकिन जानवर तो समझाना नामुमकिन सा माना जाता है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर सांड (Bull Fight) का वीडियो तेजी से आग की तरह फैल रहा है क्योंकि इसमें एक सांड गर्मी खा जाता है और वह कार को सींग से उठाकर फेंक देता है.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें सांड काफी गुस्से में दिखाई दे रहा है. इस दौरान वह अपने सींगों का इस्तेमाल कर के किसी पहले को कार को उठाने की कोशिश करता है लेकिन असफल रहता है. फिर दोबारा वह सींग से ही कार को थोड़ा सा ऊपर की तरफ उठा लेता है. ऐसे कर के वह आखिरी में कार की पेट्रोल की टंकी को फोड़ देता है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को ir_geographic ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखे खुली रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 22,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. दरअसल, इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें: खूखार शेर से अपने बच्चे को बचाने के लिए जान पर खेल गई भैंस, देखिए वीडियो