Viral Video: ऊंट ने इस आदमी के घुमाकर दी लात, वीडियो देख लोगों ने पूछा-'भाई तेरी क्या गलती थी'

 
Viral Video: ऊंट ने इस आदमी के घुमाकर दी लात, वीडियो देख लोगों ने पूछा-'भाई तेरी क्या गलती थी'

Viral Video: कहते हैं कि जानवरों के मूड का कुछ पता नहीं होता है कब किस पर हमला कर दें कुछ कहां नहीं जा सकता है. वहीं इन दिनों ऊंट (Camel Viral Video) का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ऊंट एक शख्स के बेवजह से घुमाकर लात मार देता है, जिससे वह आदमी भी जरा जाता है. हालांकि पास में बैठी महिला उस आदमी को तुंरत अलर्ट करती है. लेकिन लात पड़ते ही आदमी भी चौकन्ना हो जाता है.

देखें Viral Video

https://twitter.com/TheFigen/status/1554169808572252160

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Figen पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरन रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 8.2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं लोगों ने कमेंट कर पूछा है कि ‘भाई तेरी क्या गलती थी’. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: बाप रे! हाथ में मीट लेकर मगरमच्छ से मौज ले रहा ये शख्स, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Tags

Share this story