Viral Video: बाज ने मुर्गी को अकेला समझ कर दिया हमला फिर मुर्गे ने ली जोरदार एंट्री, देखिए वीडियो

 
Viral Video: बाज ने मुर्गी को अकेला समझ कर दिया हमला फिर मुर्गे ने ली जोरदार एंट्री, देखिए वीडियो

Viral Video: बाज (Eagle) एक ऐसा पक्षी है जिसे हमेशा से ही बहुत शातिर माना जाता है क्योंकि इसकी निगाह इतनी तेज होती है जिससे कुछ भी बचता नहीं है. वहीं आज बाज का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखन के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा. क्योंकि इसमें बाज मुर्गी को अकेल समझ कर उस पर हमला कर देता है. इतना ही वह मुर्गी के थोड़े से पंख भी तोड़ देता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफेद कलर की मुर्गी अपने घर में आराम से रह रही होती है तभी अचानक से एक बाज उस पर हमला कर देता है. फिर मुर्गा को गुस्सा आ जाता है और वह बाज पर हमला कर देता है जिससे उसकी अकल थिकाने लग जाती है और उसके पास भागना ही एकमात्र सहारा बचता है.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, इस वीडियो को nature27_12 के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 10,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं.

बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें अलग-अलग जानवर दूसरे जानवर का शिकार कर रहे हैं. इस कारण ही इन वीडियो को देखने में लोगों को काफी रुचि रहती है.

Cute Puppy Viral Video: पप्पी की हरकतों को देख पिघला दर्शकों का दिल

https://youtu.be/WBpaACIOJyk

ये भी पढ़ें: Zebra के बच्चे को बचाने के लिए शेरनी से भिड़ गई मां, देखिए कैसे बचे प्राण

Tags

Share this story