Viral Video: सो रही शेरनी पर दबे पांव शेर ने कर दिया जोरदार अटैक, देखिए दोनों की गरमा-गरमी
Viral Video: शेर और शेरनी दोनों ही बड़े खूखार और खतरनाक जानवर माने जाते हैं, क्योंकि इनके आगे किसी की भी चलती नहीं है. वहीं आजकल इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें यह पता चला है कि शेरनी (Lion Viral Video) के आगे शेर की भी नहीं चलती है.
दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखें कि एक शेरनी आराम से बिना किसी टेंशन के सो रही होती है तभी शेर दबे पांव आता है और वह शेरनी के पेट पर दांत मारने लग जाता है. फिर शेरनी अपने बिक्राल रूप में आ जाती है जिसके आगे शेर भी ठंडा पड़ जाता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक एक लाख 41 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
ये भी पढ़ें: दईया रे! बब्बर शेर ने शेरनी को बुरी तरह से खदेड़ डाला, वीडियो देख लोग बोले-‘यही है असली बॉस’