Viral Video: हिप्पो पर हमला कर रही थी शेरनियां, तभी रास्ते में आ गईं कारेें! देखिए आगे का खतरनाक सीन
Viral Video: कहते हैं कि भारी शरीर बेकार होता है फिर वो चाहे इंसान का हो या फिर जानवर का. इस बात का अंदाजा इस वीडियो को देखने के बाद आपको आसानी से लग जाएगा क्योंकि जब हिप्पो (Hippo Viral Video) को भूखी शेरनियों का झुंड घेर लेता है तो वह कुछ भी नहीं कर पाता है. इतना ही नहीं वह अपना बचाव करने के लिए गर्दन तक नहीं घुमा पाता है क्योंकि वजन अधिक होने की वजह से वह अपना बचाव भी नहीं पाता है और न ही भाग पाता है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे साउथ अफ्रीका के एक जंगल के इस वीडियो में आप देखें कि कई सारी शेरनियों हिप्पो को पीछे से खाने के लिए जुट जाती है लेकिन चमड़ी मोटी होने की वजह से वह उनके दांत भी काम नहीं कर पाते हैं. हालांकि एक शेरनी इतनी बुरी चरह से हिप्पो के छिपकी थी जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो आज हिप्पो का अंत करके वह चैन से बैठेगी.
इस दौरान ही जब सड़क के सास्ते हिप्पो जा रहा होता है तभी अचानक से सामने कारें आ जाती है जिसमें लोग बैठे होते हैं, तभी हिप्पो कारों की तरफ आगे बढ़ता है लेकिन कार सवार चालक अपनी गाड़ी को बैक गेयर में डालकर पीछे खींच लेता है. जिसके बाद हिप्पो जंगल की तरफ चला जाता है और फिर शेरनियां मिलकर उसे गिर लेती है जिसके बाद सभी उस पर टूट पड़ते हैं.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर Latest Sightings ने शेयर किया है जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 97 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘हिप्पो कार वाले से मदद मांग रहा था’. गौर करने वाली बात ये है कि इस पेज जानवरों को जबरदस्त वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: पेड़ से छलांग लगाकर जब जगुआर ने किया जोरदार शिकार तो लोग बोले-‘गुड शॉट’