Viral Video: कार में बैठे टूरिस्ट शीशे से देख रहे थे शेरनी, तभी उसने खोल दिया गेट! देखिए फिर क्या हुआ
Viral Video: जंगल में टूरिस्ट जानवरों को देखने के लिए जाते हैं, लेकिन कई बार उनके साथ ऐसा हादसा हो जाता है जिसे वह कभी भूल नहीं पाते हैं, क्योंकि इस बार एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक टूरिस्ट पर हमला होते हुए बचा है. कार में बैठे टूरिस्ट शेर और शेरनी (Lion Viral Video) समेत अन्य जानवरों को अंदर से ही देख रहे थे, इस दौरान ही कार के पास एक शेरनी आ जाती है, जो कि अपने दांतों से कार का दरवाजा खोल देती है जिससे यात्रियों की हवा टाइट हो जाती है.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें एक शेरनी कार में बैठे टूरिस्टों के पास आती है जिसे देखकर लोग खुश हो जाते हैं. लेकिन इस दौरान ही जोरदार हादसा होते-होते बच पाता है, क्योंकि शेरनी अपने नुकीले दातों से कार का गेट खोल देती है, जिससे कार के अंदर बैठे टूरिस्ट एकदम सदमें में आ जाते हैं और हैरान रह जाते हैं. हालांकि वह तुरंत झटपट तरीके से कार का गेट लॉक करते हैं और तुरंत सेफ हो जाते हैं, जिससे उनकी जान बच जाती है.
देखिए Viral Video
बताते चलें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर one_earth__one_life ने अपने पेज शेयर किया है जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 1,300 से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘वाह यह बहुत दुर्लभ है, ऐसा पहले कभी नहीं देखा.. रोंगटे खड़े हो गए’. इसके अलावा और भी लोगों ने कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें: बंदा कर रहा था रिपोर्टिंग तभी हाथी ने कर दी ऐसी चकल्लस, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी