Viral Video: बंदा कर रहा था रिपोर्टिंग तभी हाथी ने कर दी ऐसी चकल्लस, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी

 
Viral Video: बंदा कर रहा था रिपोर्टिंग तभी हाथी ने कर दी ऐसी चकल्लस, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी

Viral Video: जानवरों में हाथी सबसे ज्यादा शरारती माने जाते हैं, क्योंकि इन हरकतें भी बड़ी ही अजीबो-गरीब रहती हैं, जिसे देखकर लोगों का बहुत मजा आता है. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी क्योंकि एक बंदा जंगल में आराम से रिपोर्टिंग कर रहा होता है तभी हाथी को अचानक से मस्ती सूझ जाती है जिसके कारण वह इस शख्स को रिपोर्टिंग ही नहीं करने देता है.

इंटरनेट पर छाए इस वीडियो में आप देखिए जिसमें यह शख्स केबीसी न्यूज के लिए रिपोर्टिंग कर रहा होता है. इस दौरान ही जंगल में बंदा आराम से बिंदास होकर और हाथ में माइक लेकर बोल रहा होता है. तभी वह एक हाथी पर हाथ रख लेता है. इस दौरान ही पीछे खड़ा एक हाथी अपनी धुन में होता है जो कि पहले तो अपनी सूड शख्स के सिर पर रख देता है फिर वह धीरे से सूड उसकी नाक में घुसेड देता है जिससे बंदे की हंसी छूट जाती है.

WhatsApp Group Join Now

देखिए Viral Video

https://twitter.com/buitengebieden/status/1592164988575453184

बताते चलें कि इस वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden ने अपने पेज शेयर किया गया है जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है. वहीं इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘ये क्या करना चाह रहा था’. इसके अलावा और भी लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Share this story

Icon News Hub