Viral Video: बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटा इंटरनेट राउटर और मोबाइल, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

 
Viral Video: बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटा इंटरनेट राउटर और मोबाइल, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

Viral Video: घरों और दुकानों में चोरी होने की घटना के बारे में आपने कई बार देखा और सुना होगा लेकिन इस चोरी की एक अजीब सी घटना सामने आई है जिसमें बदमाश बैंक के अंदर मोबाइल और इंटरनेट राउटर के अलावा थोड़ा बहुत कैश लेकर फरार हो जाते हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं, क्योंकि आपने देखा होगा कि ज्यादातर चोरियों में बदमाश कैश या जेवर लेकर ही फरार होते हैं.

वीडियो में आप देखें कि बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी अपने दफ्तार में बैठकर काम रहे होते हैं. इस दौरान ही वहां पर तीन लोग आते हैं, जिसमें एक आदमी बैंक के अंदर घुस जाता है और तमंचे के बल पर पहले तो कर्मचारियों के झापड़ा मारता है फिर वह और उसके साथी लूटपाट करने लग जाते हैं. तभी बदमाश इंटरनेट राउटर और मोबाइल ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/CitizenKamran/status/1574622548268306432
Robb

बताते चले कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Kamran पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. बताया जा रहा है कि यह वारदात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की है. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

ये भी पढ़ें: कोबरा सांप के साथ खेल कर रहा ये लड़का, वीडियो देख लोग बोले-‘लगता है इसकी Ex गर्लफ्रेंड है’

Tags

Share this story