Viral Video: मगरमच्छ को स्पीड में दौड़ता देख सन्न रह गई पब्लिक, वीडियो देख लोग बोेले-'पिछले जन्म में चीता रहा होगा'

 
Viral Video: मगरमच्छ को स्पीड में दौड़ता देख सन्न रह गई पब्लिक, वीडियो देख लोग बोेले-'पिछले जन्म में चीता रहा होगा'

Viral Video: मगरमच्छ और कछुए की चाल लगभग एक जैसी ही होती है क्योंकि दोनों ही धीरे-धीरे ही खिसकते हैं. पानी और उसके बाहर आपने मगरमच्छ (Crocodile Viral Video) को कई बार धीमे चलते हुए देखा होगा. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक मगरमच्छ काफी तेज स्पीड में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है जिसे देखकर पब्लिक सन्न रह जा रही है.

नीचे दिए गए वीडियो में आप देखिए कि एक मगरमच्छ गजब की स्पीड में दौड़ रहा है. वह एक व्यक्त के पीछे दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि मगरमच्छ की स्पीड होने से आदमी वहां से भाग जाता है.

देखें Viral Video

https://twitter.com/susantananda3/status/1562047190238765056

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Susanta Nanda IFS पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने मजेदार कमेंट कर लिखा है कि 'पिछले जन्म में चीता रहा होगा'.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: पानी के तेज बहाव में बह जा रहा था कुत्ता, फिर दूसरे डॉगी ने ऐसे किया रेस्क्यू, ये वीडियो जीत रहा सबका दिल

Tags

Share this story