Viral Video: अजगर ने पकड़ ली कुत्ते की गर्दन तो चिल्लाता रहा डॉगी, मजबूत दिल वाले देखें वीडियो

 
Viral Video: अजगर ने पकड़ ली कुत्ते की गर्दन तो चिल्लाता रहा डॉगी, मजबूत दिल वाले देखें वीडियो

Viral Video: कहते हैं सांप के काटने के बाद व्यक्ति एक बार को बच सकता है लेकिन अगर कोई इंसान या जानवर अजगर (Python) की चपेट में आ जाए तो उसका बचना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक अजगर अपनी भूख मिटाने के लिए कुत्ते को दबोच लेता है. जिसके बाद वह कुत्ता उसके सामने गिड़गिड़ाता रहता है.

पहले की आपको बता दें कि अगर आप मजबूत दिल के हैं तो ही इस वीडियो को देखें. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अजगर कुत्ते की गर्दन अपनी पूछ से दबोच लेता है जिससे वह चिल्लाने लगता है. फिर काफी प्रयास के बाद कुत्ता अजगर की चपेट से खुद को छुड़ाकर जैसे ही भागता है वह दोबारा से उस पर हमला कर देता है, ऐसे में कुत्ता एक बार फिर से अजगर के काटकर वहां से भाग निकलता है.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/m7F1P5MYKog

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर Antisocial Blogger नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 38,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं.

वहीं एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा है कि 'यह कुत्ता पूरी जिंदगी जीने का हकदार है'. दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'सांप दूसरे दर्जे के जानवर नहीं हैं. वे भी जीने और खाने के लायक हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि कुछ लोगों को इस वीडियो से समस्या क्यों है'.

Labours Viral Video: मजदूरों का देसी जुगाड़, हवा में लटक कर ऊपर पहुंचाया रेत

https://youtu.be/TAkqHHw-90M

ये भी पढ़ें: बाज ने मुर्गी को अकेला समझ कर दिया हमला फिर मुर्गे ने ली जोरदार एंट्री, देखिए वीडियो

Tags

Share this story