Viral Video: सफाईकर्मी ने रोबोट बनकर बचाई बच्चे की जान, वीडियो देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

 
Viral Video: सफाईकर्मी ने रोबोट बनकर बचाई बच्चे की जान, वीडियो देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

इंटरनेट के इस जमाने में कई बार ऐसे वीडियो वायरल (Video Viral) हो जाते हैं जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है. साथ ही इन वी़डियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं. हालांकि रोजाना कई वायरल होते हैं जनता का ज्यादा कुुछ ही वीडियो को ही मिलता है. वहीं इन दिनों एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद कहेंगे कि इंसान है या रोबोट..क्योंकि एक बच्चे की जान इस आदमी ने इस कदर से बचाई कि देखने वाले खुद हैरान रह गए.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर से अचानक एक बच्चा निकलता है कि तभी सामने से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी गुजर रही होती है. ये गाड़ी तो निकल जाती है लेकिन दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही होती है जो कि बच्चे को दिखाई नहीं देती है. लेकिन इतने में ही अचानक से एक सफाईकर्मी मौके पर आ जाता है और सड़क पार कर रहे बच्चे को फुर्ती में एकदम अपनी तरफ खींच लेता है. यूं कह सकते हैं कि बच्चे को एक नया जीवन मिल जाता है. वहीं सफाईकर्मी की फुर्ती सच में देखने के लायक है. यहां देखें वीडियो...

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RexChapman/status/1434528288567971846

इस वीडियो को रेक्स चैपमैन (Rex Chapman) ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. इस वी़डियो को देखने के बाद लोगों की आंखें खुली रह जाती हैं. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है कि 'यदि आपने पहले ही एक सफाई कर्मचारी को एक छोटे लड़के की जान बचाते देखा है, तो बस स्क्रॉल करते रहें'.

वीडियो को मिले 1.3 मिलियन व्यूज

आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'उसने लड़के की जान बचाई और दूसरे ड्राइवर को जीवन भर पछतावे से बचाया! यह ड्राइवर की गलती नहीं होती, लेकिन अपराधबोध अभी भी बना रहेगा. आदमी एक परम नायक है'.

ये भी पढ़ें: मुर्गे को परेशान कर रहे युवक को पक्षी ने ऐसा सिखाया सबक कि सबकी छूंटी हंसी, देखें Video

Tags

Share this story