Viral Video: सांड के ऊंगली करना इस आदमी को पड़ा बहुत भारी! सींग के बल पर उठाकर हवा में उछाला, देखिए वीडियो
Viral Video: सांड और आदमी की लड़ाई तो हम सबने कई बार देखी है लेेकिन इस बार इससे कुछ अलग प्रकार की फाइट सामने आई है जिसमें एक शख्स सांड (Bull Fight Video) को उंगली दिखा रहा होता है जिससे वह गुस्से में आ जाता है और शख्स को सींग से उठाकर हवा में उछाल देता है, जिससे आदमी के काफी सारी चोट भी आ जाती है.
वीडियो नीचे दिए वीडियो में आप देखें कि सांड की सींग पर आग जल रही होती है तभी एक शख्स सांड के सामने उससे लड़ने के लिए खड़ा होता है. इस दौरान ही एक आदमी सांड को आने का इशारा कर देता है फिर वह उसे उठाकर हवा में टांग देता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Why men live less पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 25 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
ये भी पढ़ें: दईया रे! बब्बर शेर ने शेरनी को बुरी तरह से खदेड़ डाला, वीडियो देख लोग बोले-‘यही है असली बॉस’