Viral video: कुत्तों के जैसे शेरों को घुमा रही यह महिला, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
Lion viral video: आपने प्राचीन काल की एक कहानी अवश्य सुनी होगी कि दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र भरत शेर के बच्चों के साथ खेला करते थे. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आधुनिक समय में एक महिला जोकि 6 शेरनियों को कुत्तों की तरह घुमाती है, तो क्या आप यकीन करेंगे. एक बार को नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप विश्वास करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला आपको 6 शेरनियों के साथ कुछ ऐसे घूमती नज़र आएगी, जैसे वो पालतू कुत्तों के साथ घूम रही हो. ऐसे में जिसने भी इस वीडियो को देखा, वह देखकर हैरान रह गया. लेकिन यह हकीकत है, जहां एक महिला 6 शेरनियों के पीछे ऐसे चल रही है, जैसे वो इनकी मालकिन या दोस्त हो.
मजेदार बात यह है कि ये शेरनियां ना तो उस महिला को किसी प्रकार का कोई नुकसान पहुंचा रहीं है और ना ही वीडियो बनाने वाले को. उल्टा, वह शेरनियां तो उस महिला के साथ एक जंगल में उछल कूद करती नजर आ रही है. इस वीडियो को जिसने भी देखा, वह आश्चर्य चकित रह गया. इतना ही नहीं, लोग तो इस वीडियो को हकीकत मान ही नहीं रहे, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ये शेरनियां पालतू हैं.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @safarigallery नाम के यूजर की आईडी से पोस्ट की गई है. जिसमें यूजर ने कैप्शन लिखा है कि जिंदगी में वह काम जरूर करें, जिससे आपको डर लगता हो. इस वीडियो के वायरल होते ही अब तक हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.