Viral Video: तीन शेरों ने मिलकर मगरमच्छ की लगाई फिल्डिंग, देखिए खूखार जानवरों की भयंकर लड़ाई
Viral Video: जानवरों में मगरमच्छ (Crocodile Video) और शेर (Lion Viral Video) दोनों को ही बड़ा खूखार माना जाता है. सोचिए जब ये दोनों आपस में भिड़ गए हो तो क्या मौहाल होगा. वहीं अब ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें ये दोनों ही जानवर आपस में भयंकर रूप से लड़ रहे हैं.
वीडियो में आप देखिए तो पहले तो मगरमच्छ और एक शेर के बीच मुकाबला होता है फिर अचानक से दो शेर और आ जाते हैं जो कि मिलकर मगरमच्छ को घेर लेते हैं. इतना ही नहीं मगरच्छ पर हमला कर देते हैं जिससे उसे अपने प्राण बचाने भी भारी पड़ जाते हैं.
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज felines.addicts पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 38 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: तेंदुआ ने बड़ी चालाकी से किया मगरमच्छ का शिकार, पहले नहीं देखा होगा ऐसा डरावना वीडियो