Viral Video: कछुए ने बिल्ली पर किया जोरदार हमला, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
जानवरों में बिल्ली को बड़ा ही मासूम माना जाता है इसलिए लोग अक्सर बिल्ली को अपने घर में पाल लेते हैं. वहीं लड़ाई तो आपने बहुत सी देखी होंगी लेकिन शायद आपने इस कछुए और बिल्ली की लड़ाई के इस वीडियो (Viral Video) को नहीं देखा होगा. क्योंकि इसमें दोनों ही सीधे साधे जानवर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसलिए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
नीचे दी गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्ली आराम से सड़के कोने में बैठी हुई दिखाई जे रही है. इस दौरान ही वहां पर एक कछुआ आ जाता है और वह धीरे-धीरे रिंगरिंग कर बिल्ली के करीब पहुंच जाता है. फिर वह अचानक से ऊछलकर बिल्ली के ऊपर जोर से हमला कर देता है. जिससे बिल्ली एकदम से डरा जाती है और फिर वह उस जगह से भाग जाती है.
दरअसल, इस वीडियो को wonderfuldixe नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडयो को अब तक जिसपर अब तक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 7,900 लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ‘अगर बिल्ली के पास दिमाग होता तो वह वही करती जो उसने (कछुआ) किया था’. इस प्रकार और भी लोगों ने अपने कमेंट्स किए हैं.
कभी देखा है ऐसा जुनून? यार की शादी में घायल दोस्त का जबरदस्त डांस
ये भी पढ़ें: बहादुर मुर्गी के आगे कुत्ते की हवा हो गई टाइट, सोशल मीडिया पर छा रहा ये वीडियो