Viral Video: पेड़ से छलांग लगाकर जब जगुआर ने किया जोरदार शिकार तो लोग बोले-'गुड शॉट'
Viral Video: शेर के बाद जगुआर शिकार करने में मामले में काफी तेज और फुर्तीला माना जाता है, क्योंकि वह अपने काम में काफी परिपक होता है. वहीं आजकल जगुआर (Jaguar Viral Video) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक मगरमच्छ का शिकार करने के लिए पेड़ पर चढ़कर छलांग लगा देता है और देखते ही देखते चुटकियों में उसे मौत के घाट उतार देता है.
वीडियो में आप देखें कि जगुआर पहले पेड़ पर चढ़ता है फिर वह वहां से लंबी छलांग मारकर कूद जाता है. इसके बाद जगुआर शिकारी मगरमच्छ के ऊपर कूद पड़ता है औऱ जोर से उसकी गर्दन पकड़कर उसे जान से मार देता है. इस दौरान मगरमच्छ तेजी से फड़फड़ाता रहता है और वह कुछ नहीं कर पाता है. फिर आखिर में जगुआर दातों से उसके शरीर को जंगल में ले जाकर खा जाता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर wildlifeanimall ने शेयर किया है जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 3,200 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘गुड शॉट’.
ये भी पढ़ें: बाप रे…सांप को हाथ में पकड़कर ‘Kiss’ करने लगा ये लड़का, देखिए फिर क्या हुआ अंजाम