Viral Video: बंदर ने इतनी सफाई से खाई रबड़ी तो लोग बोले-'ये तो बच्चों से समझदार निकला'

 
Viral Video: बंदर ने इतनी सफाई से खाई रबड़ी तो लोग बोले-'ये तो बच्चों से समझदार निकला'

Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कि लोगों के दिलों को भा जाते हैं. वही आजकल बंदर (Monkey Viral Video) का एक क्यूट सा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें बंदर बड़ी सफाई के साथ रबड़ी खाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को एक बार देखने के बाद लोग दोबारा इसे देखने को मजबूर हो जा रहे हैं.

नीचे दी गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर किसी के घर का पालतू लग रहा है. क्योंकि वह एकदम तरीके से सफेद कलर के कपड़े हुए दिख रहा है. साथ ही बंदर जब प्लेट में रखी रबड़ी खाता है तो वह सीन देखने के लायक होता है क्योंकि इसमें बंदर की होशियारी और समझदारी को देखकर लोग हैरान हैं. बंदर इतनी सफाई के साथ रबड़ी खा रहा होता है कि वह अपने ऊपर नहीं गिरने देता है. इस कारण सोशल मीडिया पर यह वीडियो धमाल मचा रही है.

WhatsApp Group Join Now

वीडियो जीत रहा लोगों का दिल

दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर monkey.lovable नाम के पेज पर शेयर किया गया है जिसने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 80 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. बता दें कि इस पेज पर बंदरों पर कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'बच्चों से ज्यादा समझदार निकला ये बंदर'. दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि कुछ लोग खाते समय अपना मुंह सबसे खराब करते हैं लेकिन यह बंदर बेहतर है'. इस प्रकार कई लोगों ने अपने कमेंट्स किए हैं.

Raipur wedding video: दूल्हा-दुल्हन को झूले से एंट्री पड़ी महंगी

https://youtu.be/JYpBly4b1eg

ये भी पढ़ें: शेर ने चिंपैंजी के बच्चे पर कर दिया हमला फिर मां ने ऐसे बचाया, देखें वीडियो

Tags

Share this story