Viral Video: बंदर ने पटक-पटक कर धोए कपड़े तो लोग बोले-'ये तो धोबी से अच्छे धो रहा है', देखिए मजेदार वीडियो

 
Viral Video: बंदर ने पटक-पटक कर धोए कपड़े तो लोग बोले-'ये तो धोबी से अच्छे धो रहा है', देखिए मजेदार वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर बंदरों (Monkey Viral Video) के कई सारे वीडियो आएदिन सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं इन दिनों बंदर का एक ऐसा वीडियो बवाल मचा रहा है जिसे देखने के बाद लोग उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही लोगों की हंसी भी नहीं रूक रही है.

दरअसल, इस वीडियो में एक बंदर कपड़े धोता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें वह जोर-जोर से पटक-पटक कर कपड़े धो रहा है. साथ ही बंदर कपड़ों पर कायदे से साबुन भी लगा रहा है जिससे वह कहीं पर गंदे ना रह जाएं. इस वीडियो को देेखने के बाद लोग हैरान ररह जा रहे हैं.

देखें Viral Video

https://twitter.com/farhad55526050/status/1175116199593529344

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज 𝐟𝐚𝐫𝐡𝐚𝐝 पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 8,400 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘बाबा रामदेव भी पीेछे रह गए हैं’.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: अरे दादा रे! बंदर को ऐसे ही कच्चा निगल गया ये खूंखार जानवर, वीडियो देख आ जाएगी घिन

Tags

Share this story