Viral Video: पैर फिसला तो प्लेटफार्म-कोच के बीच 45 फीट घिसटा चला गया शख्स, कैमरे में केप्चर हुआ दिल दहला देने वाला VIDEO

 
Viral Video: पैर फिसला तो प्लेटफार्म-कोच के बीच 45 फीट घिसटा चला गया शख्स, कैमरे में केप्चर हुआ दिल दहला देने वाला VIDEO

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। चलती ट्रेन में चढ़ रहे एक यात्री का पैर कोच के पायदान से फिसल गया। वह कोच व प्लेटफार्म के बीच करीब 45 फिट तक घिसटते रहे। यात्रियों व एक जवान ने दौड़कर उन्हें बाहर निकाला। इस तरह यात्री की जान बच गई। घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-एक पर रविवार दोपहर 3.45 बजे की है।

https://twitter.com/Nai_Dunia/status/1546153130705842178?s=20&t=R4AmyHuB8nA76KAxlWaYTA

पानी की बोतल लेने उतरे थे

भोपाल पहुंचे तो पानी बोतल लेने के लिए उतरे थे। तभी ट्रेन चलने लगी थी। इस कारण थोड़ी घबरा गए थे। किसी तरह ट्रेन पकड़ी तो एक हाथ से कोच का हैंडल छूट गया था। उन्हें लगा कि अब जान नहीं बचेगी, लेकिन तब तक एक यात्री दौड़े और उन्होंने खुद की पीठ पर लदा बैग फेंका और मुझे बाहर की ओर खींचना शुरू किया। तब तक आरपीएफ आरक्षक सतेंद्र सिंह और अन्य यात्री भी आ गए थे। सभी ने मुझे बाहर निकाला। इस इस तरह जान बच गई।

WhatsApp Group Join Now

भोपाल से नागपुर की यात्रा कर रहे थे

यात्री का नाम राजेश डागूर है, जो भोपाल से नागपुर की यात्रा कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद स्वजन ने जंजीर खींचकर ट्रेन रोक ली थी। यात्री को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई थी, इसलिए वह उसी ट्रेन में स्वजन के साथ अगले स्टेशन के लिए रवाना हो गए थे। भोपाल रेलवे स्टेशन पर यह पहली घटना नहीं है, बल्कि हर माह इस तरह की घटना होती रही है, जिसमें चलती ट्रेन में चढ़ने जैसी लापरवाही प्रमुख है। इसके कारण कुछ यात्रियों को तो जान तक गंवानी पड़ी है।

Tags

Share this story