Abhinav Arora Viral Video: बाल संत का एक और वीडियो वायरल, धमकी के बाद उठाया सुरक्षा का कदम, ट्रोलर्स ने साधा निशाना
Abhinav Arora Viral Video: बाल संत अभिनव अरोड़ा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पूरी सुरक्षा के साथ किसी कार्यक्रम में जाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ पुलिसकर्मी और प्राइवेट सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि अभिनव के माता-पिता ने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें अभिनव को धमकी मिलने की भी बात कही गई थी।
सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल
अभिनव अरोड़ा के वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि अभिनव की सुरक्षा टैक्स के पैसों से दी जा रही है, जो उचित नहीं है। वहीं, अन्य लोगों का मानना है कि अगर प्राइवेट सिक्योरिटी रखी गई है, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, "अभिनव को ट्रोल करने के कारण ही उन्हें धमकी मिली और सुरक्षा की जरूरत पड़ी।"
UPSC Interview - Why do you want to be an IPS officer?
— Mudit Gupta (@mudit_gupta25) November 3, 2024
Candidate - To serve the country, protect the nations from terrorists........ (Add 2 more lines)
Reality - Provide protection to Abhinav Arora.
Khair.... pic.twitter.com/ETCQn11SVv
सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनव को ट्रोल करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ट्रोल करने से बेहतर है कि वे खुद कुछ करें। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "प्राइवेट सुरक्षाकर्मी तो कोई भी रख सकता है। ये भौकाल मारने का नया तरीका है, बस पैसे होने चाहिए।"
प्राइवेट सुरक्षा के मुद्दे पर बंटे सोशल मीडिया यूजर्स
अभिनव की सुरक्षा पर चर्चा अभी भी जारी है। कुछ लोग उनकी सुरक्षा को लेकर समर्थन में हैं, जबकि कुछ इसे अनावश्यक बता रहे हैं।