Babbar Sher ki Ladai: बाप रे! बुरी तरह से एक दूसरे पर बरस पड़े बब्बर शेर, मजबूत दिल वाले देखें ये लड़ाई

Babbar Sher ki Ladai: जंगल में बब्बर शेर (Lion Viral Video) को जंगल का राजा कहा जाता है क्योंकि वह सबसे अधिक शक्तिशाली होता है. वह अगर अपने पर आ जाए तो या फिर गुस्सा हो जाए इंसान हो या कोई जानवर उसका बचना मुश्किल ही है. वहीं इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें जंगल के राजा आपस में ही एक दूसरे से बुरी तरह से भिड़ जाते हैं. इतना ही नहीं दोनों शेर एक दूसरे के खून के प्यासे तक हो जाते हैं. दोनों की खूंखार लड़ाई देखकर लोग सहम जा रहे हैं.
सबसे पहले आप नीचे दिए गए वीडियो को देखिए जिसमें दो बब्बर शेर आते हैं और एक दूसरे पर बरस जाते हैं. साथ ही तेज दहाड़ते ही है जिसे आवस से ही लोगों की रूह कांप पा रही है. फिर ये काफी देर तक आपस में झगड़ते रहते हैं जिसमें एक शेर घायल भी हो जाता है. इसके अलावा दूसरी लड़ाई अगर आप देखें तो उसमें दो और कई सारी शेरनियां दिख रही है लेकिन इसमें भी शेरों के बीच आपस में ठन जाती है. फिर ये आपस में एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं.
बताते चलें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Lion Fight पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद पब्लिक की आंखें फटी रह जा रही हैं. इस वीडिय़ो को अब तक 17 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. जबकि कुछ यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि “बहुत खतरनाक लड़ाई है भाई”. आपको बताते चलें कि इस अकाउंट पर कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: मोर को निपटाने दबे पांव आया टाइगर, देखिए फिर अचानक कैसे पलटी बाजी