BF-GF Jokes: गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक, व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं?इसपर बॉयफ्रेंड का जवाब सुनने लायक है

Viral Jokes 2022: ऑफिस और घर की तमाम झंझटों के कारण लोग अक्सर तनाव में चले जाते हैं, इसलिए ही आज हम इस तनाव को दूर करने के लिए एक काफी सारे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर खुद ही मुुस्कान आ जाएगी. इतना ही नहीं आपको थोड़ी देर के लिए सारी टेंशन से भी छुटकारा मिल जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैं, बिना किसी देरी के...
Latest Viral Jokes 2022 in Hindi
1.गर्लफ्रेंड- क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
बॉयफ्रेंड- नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं
बॉयफ्रेंड- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थीं?
2.दिवाली की रात जुआ खेलने के जुर्म में पुलिसवालों ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया...और फिर...
सजा के दौरान पप्पू, गप्पू और गोलू तीनों को बोरियों में बंद कर दिया गया
पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी- भौं-भौं...
पुलिस वाला- लगता है इसमें कुत्ते हैं।
दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी- म्याऊं म्याऊं...
पुलिस वाला- लगता है, इसमें बिल्ली है...
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आयी,
फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आयी...
पांचवीं बार लात मारने ही वाला था, तभी अंदर से पप्पू की आवाज आई- मैं आलू हूं, आलू...

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: Viral Jokes 2022- चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट