बाइक का चालान कटते ही लड़का करने लगा अजीबोगरीब हरकत, जनता बोली- ओवर एक्टिंग के काटो पैसे
Viral Video: ट्रैफिक पुलिस के नियम हर किसी को पता लेकिन फिर भी लोग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं. फिर जब चालान कट जाता है तो लोग अजीब-अजीब सी हरकतें करने लग जाते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो की जिसमें एक शख्स चार लोगों को अपनी बाइक पर ले जा रहा होता है जिसे पुलिस वाले रोककर चालान काट देते हैं.
जो कि शख्स सहन नहीं कर पाता है और खड़े-खड़े ही इसे दौरे से पड़ने लग जाते हैं, जिसे देखकर उसके साथ भी हैरान रह जाते हैं. शख्स एकदम से चिल्लाने लग जाता है फिर उसे पानी भी पिलाया जाता है लेकिन पुलिस उसका चालान नहीं केंसल करती हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि ये शख्स इस तरह ड्रामा कर रहा है. शख्स की इस हरकत की वजह से यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज giddee पर शेयर किया गया है जिसे देखकर लोग काफी इंजॉय कर रहे हैं. जबकि इस वीडियो को अब तक 6,200 से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं कई लोगों ने कमेंट कर लिखा है कि ‘इसके ओवरएक्टिंग के 50 रुपए काटो पहले’. विदितो हो कि इस पेज पर कई सारे मजेदार भी अपलोड किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: चीन के इस लड़के ने दिलाई माइकल जेकशन की याद, देखिए कतई लहराता हुआ ब्रेक डांस