Buffalo Viral Video: भैंस के लिए तैयार किया गया मल्टीग्रेन देसी सेंडविच, खाने के बाद दिए गजब के एक्सप्रेशन

Buffalo Viral Video: जैसे इंसान चटपटे और स्वादिष्ट खाने को पसंद करता है वैसे जानवर भी स्वादिष्ट खाना पसंद करते हैं. आपने इंसानों को सैंडविच खाते हुए तो देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी भैंस को सैंडविच खाते देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें भैंस के लिए मल्टीग्रेन देसी सेंडविच तैयार किया जा रहा है जिसे खाने के बाद भैंस गजब के एक्सप्रेशन देती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स भैंस के लिए मल्टीग्रेन सैंडविच तैयार कर रहा है. यह शख्स ब्रेड के ऊपर कई सारे मल्टीग्रेन डालता है और उसके बाद भैंस को सैंडविच खिलाता है और भैंस बड़े चाव से इसे खाती है. खाने के बाद भैंस गजब के एक्सप्रेशन देती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप फूड ब्लॉगर अमन सिरोही के इंस्टाग्राम पेज foodie incarnate पर देख सकते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया गया और इस पर लोगों ने अलग अलग अंदाज में कमेंट भी किए. किसी ने कहा सिर्फ इंसान ही क्यों सैंडविच खाए तो किसी ने कहा यह भैंस तो बड़ी शौकीन लगती है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी चेहरे पर एक स्माइल आ जाएगी.
ये भी देखें: Viral Video: जुगाड़ू गिटार से बंदे ने निकाली ऐसी सरगम कि लोग रह गए दंग, क्या आपने देखा यह लाजवाब वीडियो?